मथुरा, जून 16 -- फरह थाना क्षेत्र में गांव चुरमुरा के समीप जंगल में कल्पतरु की निष्प्रयोज्य बिल्डिंग के पीछे शनिवार देर रात फरह पुलिस एवं एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी फायरिंग से तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये, जबकि एक को पीछा कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा मोबाइल, नकदी, असलाह और घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की। घायलों को भर्ती कराया तो पकड़े युवक से पूछताछ की जा रही है। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि शनिवार रात थाना प्रभारी निरीक्षक फरह संजय कुमार पांडेय, एसओजी-सर्विलांस प्रभारी पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण पर थे। तभी रात करीब सवा बजे सटीक सूचना मिली कि गांव चुरमुरा के समीप कल्पतरु की निष्प्रयोज्य बिल्डिंग के पीछे बदमाश घटना करने की योजना बना रहे हैं...