कानपुर, दिसम्बर 27 -- कानपुर देहात, संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र के मनेथू नहर पुलिया के पास एक खंडहर कोठी में छिपे किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपित को शुक्रवार रात में हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा भी बरामद किया। मुठभेड़ में घायल आरोपित को पुलिस ने उपचार के लिए भेजा।सूचना पर पहुंचे अफसरों ने घटना की छानबीन शुरू की है। गजनेर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म व गर्भ ठहरने के मामले में उसके पिता ने 24 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद गजनेर पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही थी । शुक्रवार रात में मुखबिर से आरोपित के मनेथू नहर पुलिया के पास एक खंडहर बिल्डिंग में छिपे होने की सूचना पर इंस्पेक्टर गजनेर ज़नार्दन प्रताप सिंह...