आजमगढ़, फरवरी 20 -- मिल्कीपुर। पवई थाना क्षेत्र के गोखवल अंडरपास के करीब गुरुवार की सुबह पुलिस से हुई मुठभेड़ में पशु तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने एक ट्रक से 25 प्रतिबंधित मवेशियों को बरामद किया, चार की मौत हो गई थी। पवई थानाध्यक्ष प्रदीम मिश्र को मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रक से कुछ पशु तस्कर प्रतिबंधित मवेशी लेकर जा रहे हैं। पवई थानाध्यक्ष ने अहरौला थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को सूचना दी। दोनों थानाध्यक्षों ने पूर्वांलचल एक्सप्रेसवे के गोखवल अंडरपास के करीब घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर पशु तस्कर ट्रक खड़ा कर पुलिस पर फयार कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली दाए पैर में लगने से एक पशु तस्कर दिनेश निषाद निवासी उच्चैना थाना खुटन जिला जौनपुर घायल हो गया। उसके पास से तमंचा-कारतूस बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्त...