आजमगढ़, नवम्बर 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेंहदा के पास शनिवार की सुबह पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से पशु तस्कर घायल हो गया। पुलिस प्रतिबंधित पशु लदे ट्रक का पीछा कर रही थी। ट्रक के साथ चल रहे कार सवार पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गयी। घायल पशु तस्कर को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने 38 प्रतिबंधित मवेशी, पिस्टल-कारतूस, कार, ट्रक को बरामद कर लिया। पुलिस को सूचना मिली की पशु तस्तकर एक ट्रक से प्रतिबंधित पशु को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते बिहार जा रहे है। पशु से लदे ट्रक के पीछे कार सवार पशु तस्कर चल रहे हैं। सूचना मिलने पर कंधरापुर थाना के निरीक्षक भगत सिंह यादव और स्वाट प्रभारी द्वितीय उप निरीक्षक संजय सिंह पुलिस टीम के साथ सेंहदा टोल प्लाजा के पास पहुंच कर वाहनों की चेकि...