आजमगढ़, सितम्बर 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। रौनापार थाना क्षेत्र के भदौरा तालुका नैनीजोर गांव के समीप रविवार की भोर में पुलिस और पशु तस्कर में मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की गोली दाएं पैर में लगने से एक पशु तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने घेरा बंदी कर घायल पशु तस्कर को पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने चार प्रतिबंधित मवेशी, तमंचा-कारतूस और नकदी बरामद किया। रौनापार थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह ने रविवार को भोर में मुखबिर की सूचना पर भदौरा तालुका नैनीजोर गांव के बांका जाने वाली कच्ची सड़क पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी। पुलिस की घेराबंदी देख पशु तस्कर फायर करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पशु तस्कर नूर मोहम्मद उर्फ मोनू निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज के दाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल पशु तस्कर को पकड़ लिया। उसे हरैया सीएचसी पर भर्ती कराया। डॉक्ट...