कानपुर, जुलाई 9 -- कानपुर देहात, संवाददाता। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पिलखिनी मोड़ के पास मंगलवार रात हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बाइक सवार एक लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर निकल भागने में कामयाब रहा। पकड़ा गया शातिर अमरौधा के सराफाव्यापारी से हुई लूट में शामिल था।पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, बाइक व लूटे गए कुछ आभूषण बरामद कर लिए। इसके साथ ही मौके से फारार उसके साथी की तलाश में छापेमारी शुरू की है। भोगनीपुर से एक बाइक चोरी हो जाने की सूचना पर सीओ संजय सिंह के निर्देश पर पुलिस की टीमों को कई स्थानों पर चेकिंग का निर्देश दिया गया था, इसी क्रम में पिलखिनी मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों को आता देख पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्...