सहारनपुर, अक्टूबर 24 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपाली के जंगल में हुई मुठभेड़ में एक गोतस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी अंधेरे में खेतों के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी के कब्जे से एक छोटा हाथी और गोकशी के उपकरण सहित तमंचा बरामद किया। शुक्रवार देर शाम देवबंद कोतवाली पुलिस देवबंद-बरला मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक छोटे हाथी वाहन को रोकने का प्रयास किया तो वह गांव थीथकी के जंगल की ओर भाग पड़ा। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर एक ट्यूबवैल के निकट पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक गोतस्कर पैर में गोली लगने से फरार हो गया। घायल गोतस्कर की पहचान मुजफ्फरनगर जनपद के गांव बरला छपार निवासी इंतखाब उर्फ काला के रूप में हुई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती करा...