रामपुर, जनवरी 28 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक गो-तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके साथी को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने गो-तस्करों के कब्जे से तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। शहजादनगर थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव सोमवार रात अपनी पुलिस टीम के साथ चमरपुरा के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान भोट थाना प्रभारी ने शहजादनगर थानाध्यक्ष को बताया कि भोट थाना क्षेत्र के गो-तस्करी करने वाले लोग शहजादनगर अंतर्गत जसमौली गांव के जंगल में गोवंशीय पशु का वध करने की करने की फिराक में हैं। जिसके बाद दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद दो लोग बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे तभी दोनों को रूकने को कहा तो दोनों ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की और से जवाबी फायरिंग में शहजादनगर थाना क्षेत्र के चमर...