गाजीपुर, दिसम्बर 16 -- मरदह (गाजीपुर)। बिरनो थाना की पुलिस ने सोमवार की रात्रि में गश्त के दौरान भवरहा नहर मार्ग पर आजमगढ़ के तरफ से वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग की तरफ कपड़े से ढके संदिग्ध चारपहिया वाहन को रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगा। बिरनो पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो वाहन सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वहीं, एक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो शातिर भाग निकले। बिरनो थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गोली लगने से घायल गोतस्कर इमरान उर्फ भोंदू निवासी नोनहरा है। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं हिरासत में लिए गए शातिर से पूछताछ की जा रही है। दो तस्कर भागने में सफल रहे। घायल इमरान उर्फ भोंदू के खिलाफ विभिन्न थानों में ...