गाजीपुर, मार्च 7 -- करंडा(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर पुलिया के पास गुरुवार की देर रात पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। गिरफ्तार बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के बड़सरा चौकी प्रभारी सचिन सिंह टीम के साथ धरम्मरपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति बिना हेलमेट के बड़सरा की तरफ से चले आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों बिना रुके जमानिया की तरफ भागने लगे। चौकी प्रभारी ने तुरंत थानों को सूचित किया और पीछा किया। धरम्मरपुर पुलिया के पास बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्र...