झांसी, जुलाई 30 -- झांसी,संवाददाता। डेली गांव के स्कूल में हुई 24 बैटरियों के चोरी के मामले में बुधवार दोपहर नहर पुल बाजना रोड से पाल डेरा जाने वाली सड़क पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों ओर से हुई फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसके चार साथियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने लोडर बरामद कर उसमें रखी चोरी हुई 24 बैटरियां व तमंचा-कारतूस के साथ बरामद कर लिया है। रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में स्थित आरएनएस वर्ल्ड स्कूल के जेनरेटर रूम में रखी 24 बैटरियां चोरी हो गई थी। सुरक्षा गार्ड ने जब जांच में बैटरियां चोरी होना पाया तो इसकी शिकायत पुलिस से की। सुरक्षा गार्ड मनीष यादव की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इधर बुधवार को रक्सा थाना पुलिस के साथ स्वॉट टीम बाजना रोड...