बलिया, जून 14 -- भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के सब्दलपुर गांव के पास शुक्रवार की रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश का इलाज कराने के बाद पुलिस ने चालान कर दिया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट की एक तथा चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। स्थानीय थाने की पुलिस टीम के साथ ही एसओजी व सर्विलांस टीम सब्दलपुर गांव के पास मौजूद थी। इसी बीच एक बाइक से आ रहे दो लोग दिखे। जवानों ने रोकना चाहा तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। जबाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और बाइक समेत जमीन पर गिर गया। उसके साथ मौजूद दूसरा बदमाश भाग गया। पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान रेवती कस्बा के वार्ड संख्या नौ निवासी दीपक पासवान के रुप...