बलिया, दिसम्बर 21 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नपं के यादव नगर निवासी राहुल यादव उर्फ आयुष हत्याकांड के पांच आरोपियों को पुलिस ने शनिवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल चार बदमाशों का इलाज जिला अस्पताल में कराने के बाद रविवार को पुलिस ने चालान कर दिया। दुकान से चाय पीकर लौट रहे आयुष को बाइक सवार बदमाशों ने 13 दिसम्बर की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में चार नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। एएसपी (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया कि गश्त के दौरान चैनपुर गांव के पास पुलिस से बदमाशों का सामना हो गया। खुद को घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से भीमपुरा थाना क्षेत्र के नवादा निवासी 25 वर्षीय नितीश यादव उर्फ अभयरंजन...