मेरठ, जनवरी 5 -- सरूरपुर थाना सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा खिवाई निवासी बदमाश को गोवंश की हत्या के मामले में वांछित आरोपी सबदर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। घायल आरोपी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। थाना सरूरपुर प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि रविवार रात थाना सरूरपुर पुलिस मेरठ-बड़ौत मार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गोवंश की हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी सबदर खिवाई से करनाल की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया, लेकिन खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाब...