मैनपुरी, जनवरी 3 -- एलाऊ। शुक्रवार को तड़के तीन बजे पुलिस की शातिर अपराधी से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान उसकी टांग में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीते गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर नहर के निकट दंपति से लूटपाट की गई और उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस घटना के बाद पुलिस हाईअलर्ट मोड पर थी। एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में सिंहपुर पुल के निकट बुधवार को दोपहर में दंपति से लूटपाट करके उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। शुक्रवार को तड़के तीन बजे एलाऊ थाना प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी और एसओजी टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल की टीम मैनपुरी भांवत मार...