मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- शाहपुर पुलिस की मीरापुर बाईपास पर वाहन चैकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड हो गयी। पुलिस मुठभेड के दौरान इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश से एक तमंचा व बाइक पुलिस ने बरामद की है। बदमाश गाजियाबाद जनपद का रहने वाला है। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। शाहपुर थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि पुलिस मीरापुर बाईपास पर चैकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध बाइक पर सवार होकर आ रहा है। पुलिस ने उसकी घेराबंदी का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरिश चौधरी उर्फ बाबा चौधरी निवासी रघुवीर एन्क्लेव पसोंडा जिला गाजियाबाद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल इनामी बदमाश पर कई अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस...