बागपत, मई 29 -- बिजवाड़ा माखर मार्ग पर पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। बिनौली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। दो दिन पूर्व रंछाड निवासी तेजवीर से बामनोली रंछाड मार्ग पर बाइक सवार युवकों ने एक मोबाइल फोन लूट लिया था। मंगलवार की देर रात पुलिस को बिजवाड़ा माखर मार्ग पर बदमाशों के होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर उनको घेर लिया। प्रभारी निरीक्षक बिनौली शिवदत्त ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पकड़े गये सुमित पुत्र परविंदर व सुमित पुत्र विजेन्द्र निवासी नागल दोघट हैं। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल, एक फरार दाहा। दोघट असारा मार्ग पर सूजती पुल के पास बुधवार को पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश अरविंद पुत्र बारू निवासी असारा थाना रमाला घायल हो ग...