मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फरार चल रहे दस हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनामी से पुलिस ने एक बाइक व तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस दधेडू से चरथावल जाने वाले हाइवे पर रेलवे पुल के पास चेंकिंग कर रही थी। पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मोहम्मद चांद निवासी कमरहेड़ा मानक मऊ थाना सरसावास जनपद सहारनपुर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा व बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि घायल बदमाश पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। कुछ दिन पहले हुई मुठभेड़ ...