मुजफ्फर नगर, मार्च 10 -- मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस शनिवार देर रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके साथी को भी दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से चोरी की दो बैटरी बरामद की हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। शहर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बामनहेडी वाले रास्ते पर दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खडे है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से साहिल उर्फ राहुल निवासी गांव भसाना थाना बुढाना हाल निवासी मोहल्ला जामियानगर थाना खालापार ग...