आजमगढ़, नवम्बर 7 -- आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा गांव के पुलिया के पास शुक्रवार को एसटीएफ, स्वाट टीम, रौनापार और थाना सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी एक बदमाश ढेर हो गया। जबकि उसके तीन साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस फरार बदमाशों की सक्रिय रूप से तलाश कर रही है। मारा गया बदमाश वाकिफ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का निवासी है। उस पर गौ तस्करी चोरी हत्या लूट के आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीर नगर व जौनपुर समेत कई जिलों में 44 से अधिक रहे मुकदमें दर्ज। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि थाना रौनापार पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस ने घटनास्थल से अस्त्र-शस्त्र और कारतूस भी ...