प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 29 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। महेशगंज के बहोरिकपुर में मंगलवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गोतस्करी का आरोपित 25 हजार का इनामी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने साथ मौजूद उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। सीओ सदर करिश्मा गुप्ता के साथ महेशगंज पुलिस और स्पेशल टीम मंगलवार रात महेशगंज के बहोरिकपुर में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक से आए दो युवक पुलिस के रोकने पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक घायल हो गया। उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, घायल मानधाता के रामपुर बजहा मझिगवां निवासी गुलहसन उर्फ गुलशन है। जबकि पकड़ा गया साथी देहात कोतवाली क्षेत्र के कटरा मेदनीगंज निवासी सेबू उर्फ अब्दुल्ला बताया गया। गुलहसन पर पशु तस्करी समेत 10...