प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चोरी, पशु तस्करी जैसे 20 मुकदमों का आरोपी 25 हजार का इनामी बुधवार देर रात उदयपुर पुलिस और स्पेशल टीम से मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे सीएचसी सांगीपुर में भर्ती कराया गया है। उदयपुर थाना क्षेत्र के राहाटीकर कुरैशी का पुरवा निवासी सलीम उर्फ ननकुल्ले पर प्रतापगढ़ और रायबरेली में चोरी, पशु तस्करी जैसे 20 मामले दर्ज हैं। एसपी प्रतापगढ़ ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। सर्विलांस से उसकी तलाश में जुटे एसओ उदयपुर प्रदीप कुमार बुधवार रात इलाके के ऊछापुर गांव के पास मौजूद थे। सूचना पर स्पेशल टीम के महेश सिंह, बृजेश सिंह, सुनील यादव और आनंद यादव भी पहुंच गए। तभी मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति को पुलिस ने रोका तो वह टीम पर फायर करने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग ...