कुशीनगर, मई 5 -- पडरौना, निज संवाददाता। कुशीनगर पुलिस ने रविवार की शाम फोरलेन स्थित रजवटिया पोखरा के समीप हुए मुठभेड़ में 25 हजार रूपये के इनामी पशु तस्कर समेत दो तस्करों को पैर में गोली मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने कुल तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक कार, तीन तमन्चा 315 बोर मय कारतूस आदि बरामद किया है। इनमें एक पशु तस्कर इनामी होने के साथ पटहेरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देश पर जनपद में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। रविवार की शाम थाना पटहेरवा क्षेत्र में कुछ पशु तस्करों के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर तत्काल यो...