कौशाम्बी, मई 29 -- प्रयागराज मंडल के विभिन्न जनपदों में कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रवि भारतीय को बुधवार रात कौशाम्बी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश को पैर में गोली लगी है। वहीं, पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए। अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हुए आरोपी के साथी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। लिखापढ़ी कर पकड़े गए बदमाश का चालान कर दिया गया है। चरवा थाना क्षेत्र के बरियावां गांव की पूजा देवी बुधवार को अपने पति अर्जुन के साथ किसी काम से मंझनपुर गई थी। इसके बाद करारी होते हुए वापस घर जा रही थी। दंपती बाइक से थे। करारी इलाके में पिपरकुंडी गांव के समीप पूजा का पति दैनिक क्रिया करने लगा। जबकि, वह वहीं पास स्थित गुमटी के पास खड़ी हो गई। इस दौरान अपाचे बा...