प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। थरवई थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात मुठभेड़ में 25 हजार इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। वाहन चेकिंग के दौरान सिंगरामऊ पुलिया के समीप मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। फतेहपुर जिले के बदमाश मोनू पाल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वह थरवई में मोबाइल की दुकान से बड़ी चोरी में वांछित था। उसके पास से चोरी की 24 मोबाइल, बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी, एक अवैध तमंचा, एक कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद की गई है। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि थरवई थाना पुलिस सोमवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे सिंगरामऊ पुलिया स्थित अंडरपास हाईवे के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बिना नंबर प्लेट की स्कूटी से एक संदिग्ध व्यक्ति आते दिखा। पुलिस ने जब उसे रूकने क...