चंदौली, जून 10 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया पुलिस और सर्विलांस टीम ने सोमवार की रात मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसका एक साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने असलहा, पांच कारतूस और एक बाइक बरामद किया है। घायल बदमाश एक मई को धानापुर कस्बे में बस संचालक राजकुमार यादव की हुई हत्या में शामिल था। उस पर गाजीपुर जिले में विभिन्न धाराओं में 26 मुकदमे दर्ज हैं। धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी बस संचालक राजकुमार यादव की धानापुर कस्बे में दिनदहाड़े एक मई गोलियो से भून दिया गया था। इसमें छह लोगों को नामजद किया था। तब से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि चकिया को...