प्रयागराज, अगस्त 17 -- प्रयागराज। गंगानगर-जोन के मऊआइमा थाने की पुलिस ने शनिवार की रात जोगीपुर तिराहे के समीप मुठभेड़ में 25 हजार इनामी शिवम पासी को गिरफ्तार किया। हालांकि अंधेरा का लाभ उठाकर उसका एक साथी फरार हो गया। शिवम के पास से लूट व चोरी के जेवरात के साथ ही अवैध तमंचा व कारतूस बरामद की गई है। पुलिस ने पैर में गोली लगने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि शनिवार की रात मऊआइमा की पुलिस जोगीपुर तिराहा के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सिसवा से जोगीपुर मोड की तरफ आते दिखी। जिस पर दो संदिग्ध युवक सवार थे। पुलिस टीम द्वारा जब उनको रोकने का इशारा किया गया तो वो बाइक वापस से सिसवा की ओर मोड़कर भागने लगे और पुलिस के ऊपर फायर किया। पुलिस टीम ने पीछा करते ...