मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- तितावी पुलिस की तिरपडी कट के पास से कार सवार शातिर अपराधियों के साथ मुठभेड हो गयी। पुलिस की गोली लगने से 15 हजार का इनामी शातिर घायल हो गया, जबकि पुलिस ने काम्बिंग के दौरान उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार शातिरों से एक पिस्टल, दो तमंचे व दो कार बरामद की है। पुलिस ने शातिर बदमाशों का चालान कर दिया है। एसपी देहात आदित्य बंसल ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गुरुवार की देर रात तितावी थाना प्रभारी पवन कुमार पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे। तिरपडी कट से बघरा जाने वाले रास्ते पर पुलिस को स्कार्पियो व आई-20 कार खडी दिखाई दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चैकिंग का प्रयास किया तो कार सवार शातिर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 15 हजार का इनामी अनुराज निवासी दतियाना थ...