बलिया, सितम्बर 20 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। चार दिन पहले लूट का विरोध करने पर गोली मारकर हेडमास्टर की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार की रात मुठभेड़ में घायल हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराने के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। इस वारदात में शामिल अब तक दो बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि तीसरा अब भी फरार है। इलाके के खंदवा गांव के पास शुक्रवार की रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को जवानों ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। सीओ रसड़ा आलोक गुप्ता के अनुसार पुलिस ने घेराबंदी की तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश फायरिंग करने लगे। इस दौरान हुई जबाबी फायरिंग में गोली एक बदमाश के दाहिने पैर में लगी और जख्मी होकर गाड़ी समेत गिर गया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ में पता चला कि ग...