रामपुर, मई 12 -- थाना पुलिस ने रविवार सुबह मुठभेड़ के दौरान बैरुआ गांव में हुई लूटपाट की वारदातों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर भी बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस, नकदी व चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पांच मई की रात बदमाशों थाना क्षेत्र के बैरुआ गांव निवासी राहतजान के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। परिजनों ने बताया था कि जाग होने पर जब गृह स्वामी ने एक बदमाश को पकड़ लिया, तब अपने साथी को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने गृह स्वामी को सरिये व ईंटों से सर पर हमला कर अपने साथी को छुड़ा लिया। बदमाशों ने गांव के यूसुफ के घर से भी उसकी पत्नी शबाना के कानों के कुंडल खींच लिए थे। जिससे महिला का कान घायल हो गया था। वारदातों के खुलासे के लिए...