बदायूं, नवम्बर 29 -- बिनावर, संवाददाता। क्षेत्र में बीती रात पुलिस व गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घायल तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोतस्कर के कब्जे से पुलिस ने गोकशी के उपकरण समेत तमंचा बरामद किया है। गुरुवार रात थाना पुलिस इलाके में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने मोहम्मदपुर विहार कट के पास बाइक सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें थाना क्षेत्र के गांव सिकरोड़ी निवासी आसिफ पुत्र पप्पू कुरैशी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का...