प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- नगर कोतवाली के करौंदी घाट के पास मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से अंतू की ओर से आ रहा स्मैक तस्कर घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और 278 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। नशील पदार्थ तस्करी की सूचना पर शहर कोतवाल नीरज यादव, एसआई अंकित श्रीवास्तव, प्रशांत दुबे, पुष्पराज सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, स्वॉट टीम प्रभारी अमित चौरसिया, दिनेश सिंह, जागीर सिंह, आशुतोष पांडेय मंगलवार रात करौंदी घाट के पास मौजूद थे। पुलिस को अंतू की ओर से एक व्यक्ति के अवैध असलहा के साथ आने की सूचना थी। कुछ देर बाद उधर से आए बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दाएं पैर में गोली लगने वह घायल हो गया। घायल युवक नग...