प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 4 -- संग्रामगढ़। थाना क्षेत्र के अवसानगंज बाजार में सप्ताह भर पहले सर्राफ से 15 लाख के जेवर की लूट में पुलिस ने सोमवार शाम मुठभेड़ में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस पहले ही प्रयागराज फाफामऊ के रहने वाले तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सोमवार शाम इलाके के मीरपुर पुलिया के पास एसओ सत्येंद्र भदौरिया ने बाइक से आए युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह फायर कर भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पकड़ा गया आरोपी प्रयागराज का सुरभंज पटेल बताया गया। पुलिस ने उसे सीएचसी संग्रामगढ़ में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...