हापुड़, नवम्बर 10 -- कपूरपुर पुलिस और गोकशी गिरोह के सदस्य के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से 50 हजार का हिस्ट्रीशीटर गोकश बदमाश ढेर हो गया। बदमाश ने कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पर फायरिंग की थी। आरोपी के खिलाफ विभिन्न जिलों में 25 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने कार और अवैध पिस्टल व कारतूस भी बरामद किए हैं। एसपी ने मौका का मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि रविवार देर रात को डायल -112 पर सूचना मिली थी कि बदमाश गोकशी के उद्देश्य से प्रतिबंधित पशुओं को एकत्र कर ले जाने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कपूरपुर विनोद पांडेय पुलिस टीम के साथ सपनावत के जंगल में पहुंचे तो एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार सवार को रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया...