श्रावस्ती, सितम्बर 26 -- मुठभेड़ -घेराबंदी के दौरान चोरों ने पुलिस टीम पर झोंका फायर -जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक घायल श्रावस्ती, संवाददाता। देर रात शातिर चोरों को पकड़ने गई पुलिस व एसओजी टीम तथा चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। घेराबंदी के दौरान चोरों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसमें पुलिस के जवान बाल बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मौके से एक फरार होने में सफल रहा। इकौना थाना क्षेत्रों में बीते कुछ दिन पहले हुई चोरी मामले में पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। एसपी की ओर से चोरी का अनावरण करने को टीमें बनाई गई थी। गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरों का एक गिरोह चोरी की योजना बनाकर निकला है। सूचना मिलते ही इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक इकौन...