उन्नाव, दिसम्बर 25 -- उन्नाव। थाना असोहा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात थाना असोहा क्षेत्र अंतर्गत भल्लाफार्म-कालूखेड़ा मार्ग स्थित जंगलीखेड़ा नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। गोली...