मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- नई मंडी कोतवाली पुलिस की वाहन चोरों के साथ मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की गोली लगने से एक वाहन चोर घायल हो गया। पुलिस ने घायल वाहन चोर के भाई को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वाहन चोरों से चोरी की कार, दो मोबाइल, तमंचे पुलिस ने बरामद किए थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है। सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि नई मण्डी पुलिस शनिवार रात हाइवे पर भोपा पुल के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी । चेकिंग के दौरान बागोवाली की तरफ से तेज गति से आ रही कार को रुकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा कार न रोककर बैरियर से बचते हुए वापस मेरठ रोड की तरफ भागने की कोशिश की। पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया। बिलासपुर कट के पास घेराबंदी होने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई म...