सहारनपुर, नवम्बर 19 -- थाना बड़गांव पुलिस की वांछित गोकश के साथ बुधवार शाम मुठभेड़ हो गई। घायल अवस्था में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी के पास से एक तमंचा व तीन कारतूस के अलावा एक मोटर साइकिल बरामद की गई। अपराध नियंत्रण, हत्या, गोकशी, चोरी, लूट, डकैती और नकबजनी जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए लगातार गस्त और चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस टीम खुदाबक्श की पुलिया सिसोनी मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने दो संदिग्धों को रोका, लेकिन उन्होंने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की और खेतों की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें शहजाद घायल हुआ और पकड़ में आया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार ...