प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 12 -- देल्हूपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मोबाइल फोन छिनैती में फरार चल रहे बदमाश के बारे में सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी तो आरोपी ने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई। उसके साथ पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। घायल को अस्पताल भेजकर पुलिस उसके साथी से पूछताछ कर रही है। देल्हूपुर थानाक्षेत्र के छितपालगढ़ नहर पुलिया के पास नौ अक्तूबर को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश मोबाइल छीनकर भाग निकले थे। मामले में देल्हूपुर पुलिस दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर पुलिस ने टीमों का गठन कर जांच तेज की तो मुखबिर से सूचना मिली की मोबाइल छीनने वाला बदमाश रविवार को नौवापुर से गुजरने वाला है। पुलिस टीम ने रविवार को नौवापुर के पास चेकिंग शुरू कर दी। आरोपी न...