प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 3 -- संग्रामगढ़ पुलिस और स्वॉट टीम से प्रतापपुर चेरगढ़ के पास हुई मुठभेड़ संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने की पुलिस और स्वॉट टीम के साथ रविवार रात इलाके के प्रतापपुर चेरगढ़ के पास लूट के आरोपित की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक आरोपित घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। पकड़े गए आरोपित के कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद किया गया है। संग्रामगढ़ में 15 जनवरी को विजयीमऊ का एक युवक ससुराल से घर लौट रहा था। संग्रामगढ़ के लाला का पुरवा के पास चार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा सटाकर उसका मोबाइल और रुपये लूट लिया था। एसओ संग्रामगढ़ सत्येंद्र सिंह भदौरिया, स्वॉट टीम प्रभारी सुनील यादव अपनी टीम के साथ रविवार रात चेकिंग कर रहे थे। संग्रामगढ़ के जलेसरगंज रोड पर प्रतापपुर चेरगढ़ के पास बाइक से आए दो लोगों ...