मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- पुलिस मुठभेड़ में चार घण्टे पहले बाइक व नगदी लूटने का एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। घायल आरोपी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। गांव जौला निवासी मुकम्मिल ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के ही उसके साथी हामिद पुत्र साजिद से कुरथल रोड पर तीन बदमाशों ने दोपहर में उसकी बाइक व दो हजार रुपए की नगदी लूट ली थी। जिसकी सूचना पर कोतवाली प्रभारी आंनद देव मिश्रा ने टीम के साथ बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। इस दौरान परासौली नहर पुलिया पर पुलिस ने बाइक सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में लूट का आरोपी रोबिन ठाकुर निवासी गांव कुरथल पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के ...