जौनपुर, सितम्बर 10 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ककोरी नहर पुलिया के पास मंगलवार की रात में एसओजी और जलालपुर थाने की पुलिस टीम के साथ लूट सहित विभिन्न मामलों के एक आरोपी की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी पर जौनपुर और आजमगढ़ जिले के अलग अलग थानों में करीब 17 मुकदमें दर्ज हैं। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे त्रिलोचन बाजार स्थित पुलिस बूथ पर मौजूद थे। उसी समय एसओजी टीम प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण यादव पहुंच गए। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि अखिलेश यादव उर्फ नेता जो कई मुकदमे में वांछित चल रहा है ककोरी, खालिसपुर की तरफ से नहर रोड पकड़कर पैदल आ रहा है। हाईवे से कोई साधन पकडकर बनारस की तरफ जाने वाला है। इ...