बांदा, अक्टूबर 14 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता थाना मटौंध व एसओजी की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर लूट की घटना का खुलासा कर मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय अभियुक्त ब्रजेन्द्र उर्फ भाऊ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस व लूट के 1720 रुपये बरामद किए हैं। मटौंध थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जोगिनी मन्दिर के पास खाईपार के रहने वाले गोबिन्द कुमार के साथ 12 अक्टूबर को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नकद रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । इसको लेकर मटौंध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था। एएसपी शिवराज ने बताया कि सोमवार की रात मटौंध पुलिस व एसओजी टीम थाना मटौंध क्षेत्रान्तर्गत गौरिहार रोड पर चमरहा गांव मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर द्...