मुजफ्फर नगर, सितम्बर 20 -- छपार। पानीपत खटीमा माई पर बावनदरा पुल के पास पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में छपार टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर अरविन्द पाण्डेय हत्याकांड का फरार आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया है। सीओ सदर डा. रविशंकर ने बताया कि शनिवार देर शाम को मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पानीपत खटीमा मार्ग पर चेंकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी, पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर कार सवार भागने लगा, परंतु पुलिस ने उसे घेर लिया। जिसपर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसकी पहचान राजन पुत्र सौराज निवासी गांव धनौरा सिल्वर नगर बिनौली जनपद बागपत के रुप में हुई। पुलिस ने उसके पास से कार व एक तमंचा भी बरामद किया है। तीन ब...