फिरोजाबाद, फरवरी 26 -- एका थाना पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान मैनपुरी का एक शातिर लुटेरा गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जानकारी पर एसपी सिटी और सीओ जसराना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। में जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। 19 फरवरी को एक लुटेरा महिला की सोने की जंजीर लूटकर भाग गया था। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया और सीओ जसराना के नेतृत्व में दो टीम गठित की थीं। पुलिस टीम ने वाहन यार्ड के सामने सघन वाहन चेकिंग शुरू कर दी। एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति सिंघपुर मार्ग से वाहन यार्ड की तरफ आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा। बाइक फिसलने से वह सड़क पर गिर पड़ा। खुद को घिरता देख वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में वह पैर में गोली...