बिजनौर, सितम्बर 16 -- नहटौर। पुलिस घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ में दो बदमाशो गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों बदमाश मुजफ्फरनगर जिले के हिस्ट्रीशीटर हैं। इनके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। नहटौर में ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास रविवार/सोमवार की रात्रि को वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि तीनों ने पुलिस पर फायर कर दिया। नहटौर पुलिस की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की। जबाबी पुलिस कारवाई में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये। घायल बदमाश गुलफामपुर इरशाद निवासी मोहल्ला कुन्दरपट्टी ग्राम सुजड़ू थाना खालापार मुजफ्फरनगर, इरशाद उर्फ काला पुत्र लतीफ़ निवासी निवासी मोहल्ला जहांगीर पट्टी ग्राम सुजड़ू थाना खालापार मुजफ्फरनगर को सीएचसी में भर्ती क...