बुलंदशहर, जुलाई 12 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में बीते दिनों एक महिला से चेन लूटने वाले दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, लूटी हुई चेन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली देहात पुलिस टीम कुड़वल बनारस बम्बे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों संदिग्ध को रूकने का इशारा किया तो आरोपी बदमाश फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली...