रुडकी, अप्रैल 17 -- पुलिस की बुधवार देर रात बाबा गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली बाबा गैंग के सरगना के पैर में लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। बुधवार देर रात मंगलौर पुलिस चेकिंग करते हुए गंगनहर पटरी पर मोहम्मदपुर की ओर जा रही थी। पुलिस की जीप नसीरपुर पुल से आगे पहुंची तो पुरकाजी की ओर से एक काले रंग की कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार रोकने का इशारा किया तो कार में सवार लोगों ने कार मोड़ने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़ा दी। कार के डिवाइडर में फंसने पर कार से निकालकर दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिए और जंगलों के रास्ते भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी, ज...