कुशीनगर, जून 25 -- कुशीनगर। बुधवार को तड़के तरयासुजान क्षेत्र में बहादुरपुर चौकी के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें एक पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके साथी को पुलिस ने सुरक्षित गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो मालवाहन वाहनों पर लदे 11 प्रतिबंधित पशु बरामद किए गए है। पशु वध के उपकरणों के अलावा एक तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है। मुठभेड़ की जानकारी देते हुए सीओ तमकुही राज राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि तरया सुजान के बहादुर पुर इलाके से पशु तस्करों के बिहार जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। मंगलवार की आधी रात के बाद से ही थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज व थाना पटहेरवा की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत बहादुरपुर चौकी के पा...