लखीमपुरखीरी, मई 17 -- बिजुआ, संवाददाता। भीरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान उसके बाएं पैर में गोली लगी है। उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उधर उसका साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। भीरा एसओ सुनील मालिक ने बताया कि शुक्रवार देर शाम एसआई उमराव सिंह, सिपाही रंजीत कुमार, मोहित कुशवाहा ने फरार पशु तस्कर गुड्डू उर्फ आलम कुरैशी निवासी भीडोलिया थाना बिचरी जिला बरेली की तलाश में दबिश दी। उसकी सूचना गोगावां नहर के पास थी। बताया जाता है कि पुलिस की उससे मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया। उसका साथी फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान तस्कर के पैर में गोली लगी है। उसको इलाज के लिए बिजुआ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वही आरोपी के पास से तमंचा ...